scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री सितंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री सितंबर में 24 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) मोटर वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 51,062 इकाई हो गई।

बयान के मुताबिक, कंपनी ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में कुल 41,267 एसयूवी बेची थीं।

इसमें कहा गया, वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) और तिपहिया वाहनों सहित कुल वाहन बिक्री पिछले महीने 87,839 इकाई रही, जो सितंबर 2023 की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा, उसने पिछले महीने कुल 36,777 वाणिज्यिक वाहन और तिपहिया वाहन बेचे, जिनमें 3,027 इकाइयां विदेशी बाजारों में बेची गईं।

एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने सितंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक 51,062 एसयूवी बेचीं। कुल 87,839 वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। नवरात्रि के त्यौहार के साथ हम तीन अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित ‘थार आरओएक्सएक्स’ की बुकिंग शुरू कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments