scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री मार्च 18 प्रतिशत बढ़कर 48,048 इकाई

महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री मार्च 18 प्रतिशत बढ़कर 48,048 इकाई

Text Size:

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की मार्च में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 48,048 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 40,631 वाहन रही थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री 5,51,487 इकाई रही जो 2023-24 के 4,59,877 वाहनों से 20 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा कि मार्च में उसकी कुल पीवी बिक्री 50,835 इकाई रही, जिसमें निर्यात भी शामिल है। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले महीने 23,951 इकाई रही।

एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) के वीजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की आपूर्ति भी शुरू कर दी है, जहां हमें मजबूत मांग की गति देखने को मिल रही है। साल का अंत बहुत ही सकारात्मक रहा, क्योंकि कंपनी ने पहली बार घरेलू बाजार में पांच लाख से अधिक एसयूवी बेचीं।’’

इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 34,934 इकाई हो गई। कंपनी ने मार्च 2024 में 26,024 ट्रैक्टर बेचे थे।

बयान के अनुसार, मार्च 2025 में घरेलू बिक्री 32,582 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने के बेचे गए 24,276 ट्रैक्टर से 34 प्रतिशत अधिक है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘ मौसम की अनुकूल स्थिति, जलाशयों के अच्छे स्तर, मजबूत रबी परिदृश्य और किसानों के लिए सकारात्मक व्यापार शर्तों से ट्रैक्टर उद्योग में अच्छी गति देखी जा रही है।’’

उन्होंने साथ ही बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024- मार्च 2025) में 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक ट्रैक्टर बिक्री हासिल की है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments