scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा एंड महिंद्रा अप्रैल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा अप्रैल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह अप्रैल से अपने एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहन कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला उत्पादन की बढ़ती लागत और जिंसों की कीमतों में वृद्धि के कारण लिया गया है।

कंपनी के विभिन्न एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों में होने वाली मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी।

इसके पहले मारुति सुजुकी इंडिया, हुंदै मोटर, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, बीएमडब्ल्यू और होंडा कार्स इंडिया जैसी वाहन कंपनियां भी अगले महीने से दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments