scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में जमीन खरीदी, 400 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य

महिंद्रा लाइफस्पेस ने आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु में जमीन खरीदी, 400 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) महिंद्रा समूह की रियल एस्टेट इकाई महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में 4.25 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी वहां आवासीय परियोजना का विकास करेगी और इससे उसे करीब 400 करोड़ रुपये आय की उम्मीद है।

कंपनी को 2023 में ही इस परियोजना के पहले चरण के शुरू होने की उम्मीद है।

महिंद्रा लाइफस्पेस ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने दक्षिण बेंगलुरु के सिंगसंद्रा में 4.25 एकड़ जमीन खरीदी है।

इसमें कहा गया है कि लगभग 4.6 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य स्थान का सकल विकास मूल्य (जीडीवी) लगभग 400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, ”बेंगलुरु, हमारे आवासीय व्यवसाय के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है इसलिए हम इस नई परियोजना को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर उत्साहित हैं।”

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments