नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) अनीश शाह ने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता में सरकार के प्रयासों पर भरोसा जताया है।
उन्होंने इस वार्ता से देश के लिए एक मजबूत और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई।
अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लागू करने में बस एक दिन बाकी है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर और भी ज्यादा शुल्क लगाने की अपनी धमकी को दोहरा रहे हैं।
शाह ने पीटीआई-वीडियो को एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘हमारे लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है।’’ करीब 25 अरब डॉलर का महिंद्रा समूह एसयूवी से लेकर सॉफ्टवेयर तक विविध उद्योगों में सक्रिय है।
शाह ने कहा कि भारत सरकार ने हमेशा देश के समग्र हित को ध्यान में रखा है और इस तरह से काम किया है, ताकि एक अच्छा समाधान निकल सके।
भारतीय अधिकारी अब भी अमेरिका के साथ अक्टूबर/नवंबर तक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और उनका मानना है कि बढ़ा हुआ शुल्क समझौता होने तक एक अस्थायी उपाय है।
शाह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देखी गई भू-राजनीतिक उथल-पुथल की तुलना में अमेरिकी शुल्क कम चिंता का विषय हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कुछ भी देखा है, उसके आधार पर हमारी सरकार ने हमेशा भारत के समग्र हित को ध्यान में रखा है और इस तरह से काम किया है, ताकि उन्हें अच्छे समाधान मिल सकें।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसलिए, मुझे पूरा भरोसा है कि यह मामला सुलझ जाएगा और इसका नतीजा एक बहुत ही मजबूत और सकारात्मक रूप में सामने आएगा।’’
शाह ने जोर देकर कहा कि कुल मिलाकर भारत और अमेरिका के बीच संबंध ‘‘बहुत मजबूत हैं, और आगे भी ऐसे ही रहेंगे।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.