बुलढाणा (महाराष्ट्र), सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को गलत आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने के लिए नोटिस मिले हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक ने छह नवंबर को पुलिसकर्मियों को भेजे गए एक वायरलेस संदेश में कहा कि 23 अक्टूबर को सहायक आयकर आयुक्त (आईएनवी), नागपुर ने एक पत्र भेजा था। इसमें बताया गया है कि एक आयकर सर्वेक्षण में जिले में कार्यरत विष्णु मुले नामक एक पुलिसकर्मी द्वारा गलत आयकर दाखिल करने का पता चला।
अधिकारी ने कहा, ”पत्र में कहा गया कि मुले ने कई पुलिसकर्मियों को उनके आईटीआर दाखिल करने में मदद की थी। इसमें कहा गया कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की मिलीभगत से गलत और फर्जी रिटर्न दाखिल किए थे। फर्जी कटौतियां दिखाई गईं। पत्र में उन पुलिसकर्मियों की सूची भी थी, जिन्होंने गलत आयकर रिटर्न दाखिल किया था।”
पत्र में कहा गया कि सूची में शामिल संबंधित पुलिसकर्मियों को 10 नवंबर, 2025 तक उचित और संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा, अन्यथा आयकर विभाग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
