मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न कंपनियों के साथ कुल 80,962 करोड़ रुपये के निवेश के लिए नौ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन समझौता ज्ञापनों के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं से 40,300 से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
ये समझौते मुंबई के गोरेगांव में एआईएफए द्वारा आयोजित ‘इस्पात महाकुंभ’ कार्यक्रम के दौरान किए गए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ये परियोजनाएं गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नागपुर, वर्धा, रायगढ़, छत्रपति संभाजीनगर और सतारा जिलों में स्थापित की जाएंगी।
बयान के अनुसार, प्रमुख निवेशों में, रश्मि मेटालर्जिकल इंडस्ट्रीज वर्धा में 25,000 करोड़ रुपये की लागत से एक एकीकृत स्टील संयंत्र स्थापित करेगी, जिससे 12,000 नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
बयान के अनुसार, रायगढ़ में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड 41,580 करोड़ रुपये का स्टेनलेस स्टील संयंत्र लगाएगी। इससे लगभग 15,500 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है।
भाषा योगेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.