मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र मुंबई में तीन से 25 मार्च तक होगा। राज्य का वार्षिक बजट 11 मार्च को पेश किया जाएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पहले बजट सत्र नागपुर में आयोजित करने की चर्चा थी। लेकिन वहां विधायक हॉस्टल का इस्तेमाल कोविड केंद्र के रूप में हो रहा है। ऐसे में बजट सत्र मुंबई में आयोजित करने का फैसला किया गया है।
आमतौर पर राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में आयोजित किया जाता है। लेकिन 2021 में ऐसा नहीं हो पाया था, क्योंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ‘सर्जरी’ हुई थी और वह यात्रा करने के लिए फिट नहीं थे।
पिछले साल बजट सत्र मुंबई में ही हुआ था। अब बजट सत्र भी मुंबई में आयोजित होने के साथ 2021-22 में राज्य विधानसभा के तीनों सत्र मुंबई में ही आयोजित होंगे।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.