नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ओडिशा स्थित इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) का चालू वित्त वर्ष में उत्पादन निर्धारित लक्ष्य 16.3 करोड़ टन को पार कर सकता है।
एमसीएल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 के रिकार्ड उत्पादन को 2021-22 के समाप्त होने से 35 दिन पहले ही पार कर लिया है।
कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘एमसीएल वित्त वर्ष 2021-22 में 16.3 करोड़ टन उत्पादन के अपने लक्ष्य को पार करने की राह पर है। इकाई प्रतिदिन पांच लाख टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर रही है।’
एमसीएल का उत्पादन चालू वित्त वर्ष में बृहस्पतिवार तक 14.82 करोड़ टन पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 14.8 करोड़ टन था।
इसके अलावा कोल इंडिया की एक अन्य अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष में अबतक 13.9 करोड़ टन कोयले का उत्पादन दर्ज किया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 13.88 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया था।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.