scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमैजिकनाउ 2025-26 में कुल खाद्य वितरण कारोबार में 20 प्रतिशत योगदान देगा: मैजिकपिन सीईओ

मैजिकनाउ 2025-26 में कुल खाद्य वितरण कारोबार में 20 प्रतिशत योगदान देगा: मैजिकपिन सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) स्थानीय स्तर पर ई-कॉमर्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी मैजिकपिन को उम्मीद है कि उसकी त्वरित वाणिज्य शाखा मैजिकनाउ चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कुल खाद्य वितरण कारोबार में 20 प्रतिशत का योगदान देगी।

मैजिकपिन के संस्थापक और सीईओ अंशु शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मैजिकनाउ की शुरुआत सितंबर 2024 में हुई थी, और कंपनी के कुल खाद्य वितरण कारोबार में उसकी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा, ”मैजिकनाउ – 15 मिनट में सामान पहुंचाने वाली सेवा – पहले ही हमारे कुल खाद्य वितरण कारोबार में 13 प्रतिशत का योगदान दे रही है। हम इसे चालू वित्त वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की राह पर हैं।”

मैजिकपिन ने मैजिकनाउ सेवाओं का विस्तार छह महानगरों से 20 घनी आबादी वाले शहरों तक किया है।

शर्मा ने कहा कि कंपनी को मैजिकनाउ के लिए उपभोक्ताओं और रेस्तरां भागीदारों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments