scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतमगध शुगर का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 77.3 प्रतिशत बढ़कर 39 करोड़ रुपये

मगध शुगर का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 77.3 प्रतिशत बढ़कर 39 करोड़ रुपये

Text Size:

कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) केके बिड़ला समूह की कंपनी मगध शुगर एंड एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का शुद्ध मुनाफा 77.3 प्रतिशत बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी के बयान में कहा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कंपनी की कुल आय 219 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के 210 करोड़ रुपये से 4.2 प्रतिशत अधिक है।

मगध शुगर एंड एनर्जी के चेयरपर्सन सी एस नोपनी ने कहा, ‘‘बिहार में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी और एथनॉल खरीद लक्ष्य में समायोजन सहित हालिया सरकारी अधिसूचनाओं के मद्देनजर चुनौतियां बढ़ गई हैं। इन चुनौतियों के बीच, कंपनी तालमेल का लाभ उठाने और अंशधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य को बढ़ावा देने के मामलों में दृढ़ बनी हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments