मुंबई, छह सितंबर (भाषा) वैश्विक एकीकृत लॉजिस्टिक कंपनी मर्स्क ने मंगलवार को भिवंडी (महाराष्ट्र) में अपनी दूसरी भंडारगृह (वेयरहाउसिंग) सुविधा का उद्घाटन किया।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 2,50,000 वर्ग फुट में फैली नई भंडारण इकाई अन्य ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ जेके टायर के लिए एक केन्द्र (हब) के रूप में काम करेगी। यह मर्स्क इंडिया का पांचवां गोदाम होगा।
इसके साथ, कंपनी के पास अब कुल 21 लाख वर्ग फुट से अधिक भंडारगृह हो गए हैं। इसमें एलएफ लॉजिस्टिक्स के अधिग्रहण से प्राप्त सात भंडारगृह शामिल हैं।
भिवंडी के अलावा, कंपनी की कोलकाता, पुणे और सिकंदराबाद (यूपी) में भी ऐसी सुविधाएं हैं।
पिछले हफ्ते मर्स्क ने हांगकांग स्थित अनुबंध लॉजिस्टिक कंपनी एलएफ लॉजिस्टिक्स का अधिग्रहण पूरा किया। कंपनी ने कहा कि एलएफ लॉजिस्टिक्स के भारत में सात गोदाम हैं, जिन्हें मर्स्क के नेटवर्क में जोड़ा गया है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.