नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने घरों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 16 नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बनाई है।
लोढ़ा ब्रांड के तहत परिचालन करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की गिनती देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में की जाती है। मुंबई महानगर और पुणे में मजबूत उपस्थिति रखने वाली इस फर्म ने बेंगलुरु के बाजार में भी कदम रखे हैं।
निवेशकों के समक्ष एक प्रस्तुति के दौरान कंपनी प्रबंधन ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-मार्च छमाही में 16 नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की तैयारी है। करीब 10,300 करो़ड़ रुपये के अनुमानित मूल्य वाली ये परियोजनाएं पूर्ण-स्वामित्व और साझा विकास का मिला-जुला रूप होंगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने पिछले हफ्ते पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा था कि आवासीय कर्जों पर ब्याज दर बढ़ने के बावजूद घरों की मांग में मजबूती बनी हुई है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.