scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतमैक्रोटेक डेवलपर्स का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत बढ़कर 270.80 करोड़ रुपये पर

मैक्रोटेक डेवलपर्स का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत बढ़कर 270.80 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 68 प्रतिशत बढ़कर 270.80 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 160.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मैक्रोटेक डेवलपर्स की कुल आय भी आलोच्य तिमाही के दौरान बढ़कर 2,675.78 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,749.97 करोड़ रुपये थी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में कंपनी का प्रदर्शन अभी तक किसी भी तिमाही में सबसे अच्छा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी महंगाई और बढ़ती ब्याज दरों के प्रभाव पर सावधानी से नजर रख रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments