scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमैक्रोटेक डेवलपर्स ने 6,200 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए तीन करार किए

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 6,200 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए तीन करार किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए अप्रैल-जून तिमाही में भू-स्वामियों के साथ तीन संयुक्त उपक्रम बनाए हैं। कंपनी और समझौतों की संभावनाएं तलाश रही है। इन आवासीय परियोजनाओं का बिक्री मूल्य 6,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि आवासीय बाजार मजबूत बना हुआ है और ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद कंपनी ने अप्रैल-जून 2022 के दौरान पहली तिमाही के सर्वश्रेष्ठ बिक्री नतीजे पाए हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में साझेदारी की और संभावनाएं तलाश कर रही है।

लोढ़ा ने बताया, ‘‘पहली तिमाही में हमने मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में 6,000 करोड़ रुपये के तीन संयुक्त विकास समझौते किए हैं।’’

अगली तीन तिमाहियों की योजना के बारे में पूछने पर लोढ़ा ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये के नए संयुक्त विकास समझौतों का लक्ष्य है जिसमें से करीब 6,000 करोड़ रुपये के समझौते हम कर चुके हैं।’’

उन्होंने बताया कि आवासीय बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है और आवास ऋण पर ब्याज दर बढ़ने से बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments