scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमैक्रोटेक डेवलपर्स का अपने कर्ज के बोझ को 11 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य : प्रबंध निदेशक

मैक्रोटेक डेवलपर्स का अपने कर्ज के बोझ को 11 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य : प्रबंध निदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड मजबूत आवास मांग के दम पर इस तिमाही में अधिशेष नकदी प्रवाह उत्पन्न करने और कर्ज को कम से कम 11 प्रतिशत घटाकर 6,000 करोड़ रुपये पर लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में जनवरी-मार्च तिमाही में कई परियोजनाओं के ‘पाइपलाइन’ में होने से चालू वित्त वर्ष के 14,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया।

मुंबई की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है। यह मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में प्रमुख उपस्थिति के साथ देश के अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘ हमने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 20,300 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता के साथ कई भूखंड जोड़े हैं, जबकि पूरे साल का लक्ष्य 17,500 करोड़ रुपये था….’’

मैक्रोटेक डेवलपर्स का शुद्ध कर्ज पिछली तिमाही की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 6,750 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मार्च तक अपना शुद्ध कर्ज घटाकर करीब 6,000 करोड़ रुपये करना चाहते हैं।’’

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि और लोगों की घर खरीदने की इच्छा की वजह से आवासीय मांग में तेजी बनी हुई है।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘ कारोबार स्थिर है। उपभोक्ताओं की भावना सकारात्मक है। मूल्य वृद्धि उचित है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments