scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएम3एम इंडिया और ओयो ने गुरुग्राम में 'संडे' ब्रांड के तहत होटल खोलने के लिए किया समझौता

एम3एम इंडिया और ओयो ने गुरुग्राम में ‘संडे’ ब्रांड के तहत होटल खोलने के लिए किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया और ओयो होटल्स एंड होम्स की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने गुरुग्राम में ‘संडे’ ब्रांड के तहत एक प्रीमियम होटल शुरू करने के लिए प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एम3एम इंडिया ने बयान में कहा, उसने भारत में ‘संडे’ होटल शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना का विकास 1.69 लाख वर्ग फुट में किया जाएगा। इसमें 220 कमरे होंगे।

यह होटल गुरुग्राम में साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर होगा।

एम3एम इंडिया के अध्यक्ष सुदीप भट्ट ने कहा, ‘‘ यह सहयोग, विलासिता और सुविधा को पुनर्परिभाषित करने वाले अद्वितीय वाणिज्यिक स्थानों के निर्माण के हमारे साझा दृष्टिकोण का प्रमाण है।’’

ओरावेल स्टेज प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसाय प्रमुख आदित्य शर्मा ने कहा, ‘‘ एम3एम इंडिया के साथ ‘संडे’ होटल के लिए साझेदारी से हमें मेट्रो शहरों में लक्जरी खंड में विस्तार का अवसर मिला है…’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments