scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतल्यूपिन ने अमेरिका में त्वचा बीमारी के इलाज में उपयोगी 5,720 क्रीम ट्यूब वापस मंगाईं

ल्यूपिन ने अमेरिका में त्वचा बीमारी के इलाज में उपयोगी 5,720 क्रीम ट्यूब वापस मंगाईं

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन ने त्वचा संबंधी विभिन्न समस्याओं के इलाज में उपयोग की जाने वाली क्रीम की 5,720 ट्यूब अमेरिकी बाजार से वापस मंगाई है।

अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के अनुसार, सूजन और एक्जिमा आदि में उपयोग होने वाली क्रीम ट्यूब में विनिर्माण संबंधी समस्या के कारण उसे वापस मंगाया गया है।

अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक की हाल की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की दवा विनिर्माता कंपनी की अमेरिकी इकाई ल्यूपिन फार्मास्युटिकल्स इंक, क्लोबेटाजोल प्रोपिओनेट क्रीम को वापस मंगा रही है। इस दवाई का उपयोग जलन, त्वचा लाल होने के इलाज में किया जाता है।

कंपनी ने बताया कि प्रभावित खेप का विनिर्माण कंपनी के मध्य प्रदेश में पीतमपुर स्थित संयंत्र में हुआ है और इसे अमेरिकी बाजार में बेचा गया है।

कंपनी ने इस साल 23 जनवरी को प्रभावित खेप की श्रेणी-3 के तहत राष्ट्रव्यापी वापसी का निर्देश जारी किया था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments