नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) लूमो (पूर्व में बुकुकस) ने टाइगर ग्लोबल, सिकोया कैपिटल इंडिया समेत अन्य निवेशकों से आठ करोड़ डॉलर (करीब 595.8 करोड़ रुपये) का निवेश जुटाया है।
लूमो ने बुधवार को एक बयान में कहा कि श्रृंखला सी वित्तपोषण के दौर में जिन अन्य वैश्विक प्रौद्योगिकी और ई-कॉमर्स निवेशकों ने भाग लिया उनमें कैपिटलजी, नूवेमशॉप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सांतियागो सोसा और लजादा के पूर्व सीईओ मैक्स बिटनर शामिल हैं।
लूमो एक सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) स्टार्टअप है जो इंडोनेशिया और शेष दक्षिण पूर्व एशिया में सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के व्यापार बढ़ाने में मदद करती है।
लूमो के सीईओ और संस्थापक कृष्णन मेनन ने कहा, ‘‘हमें अपने नए निवेशकों का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। वे एमएसएमई के विकास को डिजिटल बनाने और उसमें तेजी लाने के लिए लूमो के प्रयासों का समर्थन करेंगे।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.