नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ऊर्जा समाधान प्रदाता ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में अपने सौर पैनल विनिर्माण कारखाने को शुरू कर दिया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि सौर पैनल विनिर्माण में नवीनतम प्रगति से सुसज्जित इस इकाई में अधिकतम दक्षता और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए डिजायन की गई अत्याधुनिक तकनीक और बुनियादी ढांचा है।
बयान के अनुसार, उद्घाटन समारोह में पूर्व क्रिकेटर और ल्यूमिनस के ब्रांड अम्बैसडर सचिन तेंदुलकर, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रीति बजाज और ल्यूमिनस बोर्ड के चेयरमैन एवं श्नाइडर इलेक्ट्रिक के अंतरराष्ट्रीय परिचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष मनीष पंत उपस्थित थे।
बजाज ने बयान में कहा, “सौर हमारे व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, और हम इसे एक प्रमुख वृद्धि प्रवर्तक के रूप में देखते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य अगले तीन साल में अपनी वृद्धि को दोगुना करना है।”
लगभग 10 एकड़ में फैला कारखाना पूरी तरह स्वचालित है और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.