scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी ने 2020-21 में सीएसआर गतिविधियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए

एलएंडटी ने 2020-21 में सीएसआर गतिविधियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने 2020-21 में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इससे करीब 12.1 लाख लोगों को लाभ हुआ है।

सीएसआर प्रयासों के लिए चालू साल की शुरुआत कंपनी के लिए काफी उल्लेखनीय रही है। कंपनी की सीएसआर टीम ने तमिलनाडु के कृषि विभाग को कालंगल गांव के सुलूर ब्लॉक में दो एकीकृत सामुदायिक विकास परियोजनाएं (आईसीडीपी) सौंपी हैं। यह राज्य के जल संकट वाले सबसे प्रमुख क्षेत्रों में से है।

वित्त वर्ष 2020-21 में 1.5 अरब रुपये के सीएसआर खर्च, 108 भागीदारों, हजारों आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों के साथ एलएंडटी की सीएसआर पहल का लाभ 12.1 लाख लोगों तक पहुंच चुका है।

कंपनी ने कहा कि भारत के सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ हमारा मकसद जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना, सामाजिक असमानता को दूर करना, लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपनी सही क्षमता हासिल करने में मदद करना है।

कंपनी ने कहा कि सीएसआर टीम के जल और साफ-सफाई परियोजनाओं में ‘हस्तक्षेप’ से 1,10,525 लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इसके अलावा 35,500 लोगों को कुशल बनाया गया है, जिससे वे रोजगार के पात्र हो गए हैं।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments