नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.6 प्रतिशत बढ़कर 3,926.09 करोड़ रुपये हो गया।
एलएंडटी ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 3,395.29 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 10 प्रतिशत बढ़कर 67,983.53 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 61,554.58 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त छमाही में 39 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज करते हुए 2,10,237 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं। छमाही के दौरान 1,24,236 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर, कुल ऑर्डर का 59 प्रतिशत थे।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘कंपनी ने सभी मापदंडों पर एक अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। विभिन्न खंडों और भौगोलिक क्षेत्रों में बार-बार बड़े ऑर्डर हासिल करने की हमारी क्षमता ईपीसी डोमेन में कंपनी की नेतृत्व स्थिति का सच्चा प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विविध पोर्टफोलियो में लगातार निष्पादन स्थानीय एवं वैश्विक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में हमारी ताकत को उजागर करता है।
उन्होंने कहा, कंपनी एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) में अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए तेलंगाना सरकार के साथ सैद्धांतिक समझ पर पहुंच गई है।
लार्सन एंड टुब्रो 30 अरब डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण परियोजनाओं, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाओं में लगी हुई है, और कई भौगोलिक क्षेत्रों में काम कर रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
