scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी का पहली तिमाही का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये पर

एलएंडटी का पहली तिमाही का मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का जून, 2025 तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 29.8 प्रतिशत बढ़कर 3,617.19 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,785.72 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इसके मुताबिक, अप्रैल-जून में कंपनी का एकीकृत परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 55,119.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,678.92 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रह्मण्यन ने कहा, ”इस तिमाही में हमने सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। समूह स्तर पर, हमने एक बार फिर पहली तिमाही में अब तक सबसे अधिक ऑर्डर हासिल किए।’’

समूह के पास 30 जून तक कुल 6,12,761 करोड़ रुपये के ऑर्डर थे।

उन्होंने कहा कि 2025-26 तक की पंचवर्षीय योजना का यह अंतिम वर्ष है, और पिछले चार वर्षों में कंपनी की यात्रा अच्छी रही है और एलएंडटी सभी वित्तीय मानकों पर तय लक्ष्यों को हासिल करने या उससे बढ़कर प्रदर्शन करके की राह पर हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments