scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी को हरियाणा में नए एम्स भवन के निर्माण का मिला ठेका

एलएंडटी को हरियाणा में नए एम्स भवन के निर्माण का मिला ठेका

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) इंजीनियरिंग एचं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो को हरियाणा के रेवाड़ी में नए एम्स भवन के निर्माण के लिए सरकार से एक परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न निजी क्षेत्र के उद्यम एचआईटीईएस से लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंस्ट्रक्शन के भवन तथा कारखाना व्यवसाय को यह ठेका मिला है।

एलएंडटी ने कहा, ‘‘ कार्य के दायरे में नागरिक संरचना… और भूनिर्माण सहित बाहरी विकास कार्य शामिल हैं।’’

नए एम्स में 720 बिस्तरों वाला शिक्षण अस्पताल, 30 बिस्तरों वाला आयुष अस्पताल, 100 छात्रों का वार्षिक प्रवेश मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, 500 सीट वाला सभागार, छात्रावास तथा आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी। इसे एक समयसीमा के भीतर तैयार किया जाएगा।

कंपनी ने अनुबंधों का मूल्य नहीं बताया लेकिन कहा कि यह ठेका ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी का है जो 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के दायरे में आता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments