नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उन्नत प्रौद्योगिकी बैटरी स्टार्टअप लॉग9 मटेरियल ने अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड और पेट्रोनास वेंचर्स के अगुवाई वाले वित्तपोषण के श्रृंखला बी दौर में चार करोड़ डॉलर (लगभग 325 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
श्रृंखला बी दौर में इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक, ऑक्सीजो फाइनेंशियल सर्विसेज और वेस्टर्न कैपिटल एडवाइजर्स समेत अन्य निवेशकों ने भी हिस्सा लिया।
लॉग9 मटेरियल के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय सिंघल ने एक बयान में कहा, ”इस वित्तपोषण दौर के जरिए हम 2024 के अंत तक अपनी बैटरी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ा सकेंगे और इनका विस्तार दो गीगावॉट प्रति घंटे तक करने में सक्षम होंगे।”
भाषा
रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
