scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशअर्थजगतमार्च में एलआईसी का कुल प्रीमियम सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ा

मार्च में एलआईसी का कुल प्रीमियम सूचीबद्ध बीमा कंपनियों में सर्वाधिक बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मार्च के महीने में 36,300.62 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम इकट्ठा किया। यह एक साल पहले के 28,716.23 करोड़ रुपये से 26.41 प्रतिशत अधिक है।

पिछले महीने प्रीमियम संग्रह के मामले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 24.76 प्रतिशत वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रीमियम संग्रह में 12.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम संग्रह मार्च, 2024 में हालांकि 20.05 प्रतिशत घट गया।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने जीवन बीमा परिषद द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रीमियम संग्रह के मामले में मार्च, 2024 तक उसकी बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 58.87 प्रतिशत थी।

गैर-संबद्ध पॉलिसी के लिए एक अप्रैल की समयसीमा से पहले कर छूट का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों की अंतिम समय में भीड़ जुटने से मार्च में निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में भी वृद्धि देखी गई।

मार्च 2024 में एलआईसी के समूह वार्षिक नवीकरणीय प्रीमियम में 200.62 प्रतिशत और समूह प्रीमियम में 47.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments