scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएलआईसी का बांग्लादेश कार्यालय सात अगस्त तक रहेगा बंद

एलआईसी का बांग्लादेश कार्यालय सात अगस्त तक रहेगा बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बांग्लादेश कार्यालय सात अगस्त तक बंद रहेगा।

ढाका से आ रही खबरों के अनुसार, बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों तथा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़पों में पिछले दो दिन में 100 से अधिक लोगों की जान गई है।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ बांग्लादेश में मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति के कारण एलआईसी बांग्लादेश लिमिटेड का कार्यालय पांच अगस्त, 2024 से सात अगस्त, 2024 तक बंद रहेगा।’’

बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था।

बीएसई पर सोमवार को एलआईसी का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले 6.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,110 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments