scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतLIC के शेयरों में पहले दिन आई 8.62 प्रतिशत की गिरावट, निवेशकों को लगा 42,500 करोड़ का झटका

LIC के शेयरों में पहले दिन आई 8.62 प्रतिशत की गिरावट, निवेशकों को लगा 42,500 करोड़ का झटका

सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है. इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपए प्रति शेयर रखा गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज में एक कमजोर शुरुआत की. एलआईसी का शेयर बीएसई पर 949 रुपए के इश्यू प्राइस से 8.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 865 रुपए पर खुला.

एनएसई पर शेयर 872 रुपए पर खुला. वहीं प्रीमियम पर 8.8 फीसदी की छूट दी गई थी. लिस्टिंग के फौरन बाद, एलआईसी के शेयर ने बीएसई पर 920 रुपए तक की तेजी से रिकवरी की.

इसके साथ ही एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग के पहले दिन ही निवेशकों को 42,500 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा.

सरकार को 20,557 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए घरेलू निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

सरकार ने एलआईसी के शेयरों का इश्यू प्राइस 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. हालांकि, एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स और रिटेल निवेशकों को क्रमश: 889 रुपए और 904 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर मिले. जानकारी के मुताबिक आईपीओ में रिटेल निवेशकों को प्रति शेयर पर 45 रुपए और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपए की छूट दी गई थी. एलआईसी के शेयरों में गिराट आने से पॉलिसीहोल्डर्स को 22 रुपए और कर्मचारियों को 37 रुपए का नुकसान हुआ है.

एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद हुआ था और 12 मई को बोली लगाने वालों को इसके शेयर आवंटित किए गए।

सरकार ने आईपीओ के जरिए एलआईसी के 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की है. इसके लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपए प्रति शेयर रखा गया था.

एलआईसी के आईपीओ को करीब तीन गुना अभिदान मिला था. इसमें घरेलू निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि विदेशी निवेशकों की प्रतिक्रिया ‘ठंडी’ रही. यह देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: कोविड में कमी के बीच भारत के पहले सर्वाइकल कैंसर शॉट के लॉन्च की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट


share & View comments