scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,368 करोड़ रुपये हो गया।

आवास ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1,091 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 में उसकी कुल आय 7,283 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,937 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 5,429 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,765 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments