नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) आवास वित्त कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,354 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 1,329 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही के नतीजों की सूचना दी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,170 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,932 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ब्याज आय 7,034 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष यह 6,853 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,465 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 5,267 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर के अंत तक घटकर 2.51 प्रतिशत रह गईं, जो एक वर्ष पहले 3.05 प्रतिशत थीं। फंसा कर्ज भी घटकर 1.19 प्रतिशत रह गया जो एक साल पहले 1.57 प्रतिशत था।
एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 1.5 प्रतिशत बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,328 करोड़ रुपये था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


