scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 925.48 करोड़ रुपये पर

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का पहली तिमाही का मुनाफा कई गुना बढ़कर 925.48 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) आवास ऋण कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (एलआईसीएचएफएल) का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 925.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऊंची ऋण वृद्धि तथा फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान में कमी की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 153.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में हमें ऊंचा प्रावधान करना पड़ा था। इसके अलावा हमने वेतन बकाया के 150 करोड़ रुपये का भी भुगतान किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमें कम प्रावधान करना पड़ा है। साथ ही ऋण की वृद्धि भी अच्छी रही है।’’

तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 1,610.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,275.31 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.54 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 2.20 प्रतिशत पर था।

कंपनी का बकाया ऋण पोर्टफोलियो 10 प्रतिशत बढ़कर 2,55,712 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,32,548 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का ऋण वितरण 76 प्रतिशत बढ़कर 15,201 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,652 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments