scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) आवास ऋण देने वाली कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी ऋण दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की शुक्रवार को घोषणा की।

भारतीय रिजर्व बैंक के हाल में नीतिगत दर में कटौती के बाद यह कदम उठाया गया है।

एलआईसी की अनुषंगी कंपनी ने बयान में कहा, एलआईसी हाउसिंग प्राइम लेंडिंग रेट (एलएचपीएलआर) में इस कटौती से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को लाभ होगा क्योंकि इससे आवास ऋण अधिक किफायती हो जाएगा।

संशोधित ब्याज दरें अब आठ प्रतिशत से शुरू होंगी और 28 अप्रैल से लागू होंगी।

एलएचपीएलआर सभी प्रकार के ऋणों पर ब्याज दरें निर्धारित करने के लिए ‘बेंचमार्क’ दर के रूप में कार्य करता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments