scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएलजी ने अपने आईपीओ के लिए रोड शो शुरू किया

एलजी ने अपने आईपीओ के लिए रोड शो शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी भारतीय इकाई के आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए रोड शो शुरू कर दिया है। आईपीओ के तहत जहां दक्षिण कोरियाई ‘चैबोल’ 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 10.18 करोड़ से अधिक शेयर बेचेगी।

उद्योग के अंदरूनी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मुंबई में रोड शो किया और कुछ रिपोर्टों के अनुसार इसके जरिये 1.5 अरब डॉलर तक जुटाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एलजी की संभावित निवेशकों को लुभाने के लिए अन्य शहरों में भी इसी तरह का रोड शो आयोजित करने की योजना है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रवक्ता ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि बाजार नियामक सेबी के समक्ष दायर आईपीओ दस्तावेज अब भी समीक्षाधीन हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, इसकी दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक 10 रुपये अंकित मूल्य के 10,18,15,859 इक्विटी शेयर बेचेगी। चूंकि सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को कोई आय प्राप्त नहीं होगी। जुटाई गई धनराशि दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी को जाएगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments