scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतलेक्सस इंडिया की वित्त वर्ष 2024-25 में खुदरा बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

लेक्सस इंडिया की वित्त वर्ष 2024-25 में खुदरा बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी लेक्सस इंडिया की वित्त वर्ष 2024-25 में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ गई।

कंपनी बयान के अनुसार, चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़ी है।

हालांकि, कंपनी ने बिक्री के सटीक आंकड़े साझा नहीं किए।

इस बीच, लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने देश भर में 6,500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन ‘चार्जिंग पॉइंट’ स्थापित किए हैं। ‘चार्ज माई ऑडी’ पहल के दूसरे चरण तहत ये चार्जर स्थापित किए गए।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने इस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 16 नए इलेक्ट्रिक वाहन बुनियादी ढ़ाचा प्रदाताओं के साथ साझेदारी की है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments