नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) चश्मे और आंखों की देखभाल से जुड़े अन्य उत्पाद बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड, घर की साज-सज्जा से जुड़े सामान बेचने वाली कंपनी वेकफिट इनोवेशन्स लिमिटेड और चार अन्य कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक सेबी से सोमवार को यह जानकारी मिली।
टेनेको क्लीन एयर इंडिया, कॉर्डेलिया क्रूज की संचालक वाटरवेज लीजर टूरिज्म, श्री राम ट्विस्टेक्स और लैमटफ उन अन्य कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें नियामक ने आईपीओ लाने की मंजूरी दी है।
सेबी के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जून और जुलाई के बीच सेबी के पास अपने प्रारंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल करने वाली छह कंपनियों ने 26 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच अपनी टिप्पणियां प्राप्त कीं।
सेबी की भाषा में टिप्पणी मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिलना है।
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस नए इक्विटी शेयर जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। प्रवर्तकों की बिक्री पेशकश लाने की योजना भी है।
बेंगलुरु स्थित वेकफिट इनोवेशन्स के प्रस्तावित आईपीओ में 468.2 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 5.84 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
