scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसिनटेक्स इंडस्ट्रीज के कर्जदाता समाधान प्रक्रिया आगे बढ़ाने का करेंगे आग्रह

सिनटेक्स इंडस्ट्रीज के कर्जदाता समाधान प्रक्रिया आगे बढ़ाने का करेंगे आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) सिनटेक्स इंडस्ट्रीज के कर्जदाता राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क कर कॉरपोरेट ऋणशोधन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के पूरा होने को लेकर समयसीमा बढ़ाने का आग्रह करेंगे।

सिनटेक्स इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कर्जदाताओं की समिति ने सोमवार को हुई बैठक में कंपनी ऋणशोधन समाधान प्रक्रिया पर चर्चा की और इसके लिये 330 दिन की अवधि आगे बढ़ाये जाने को मंजूरी दी। इस संदर्भ में एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के समक्ष आवेदन दिया जाएगा।

दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता के तहत सीआईआरपी को अधिकतम 330 दिनों में पूरा करना होता है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी को परिसमापन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत चार कंपनियां सिनटेक्स इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के दौर में हैं। इन सभी ने बोलियां जमा कर दी हैं। कर्जदाताओं की समिति इस पर विचार कर रही है।

मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लिये एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज के साथ संयुक्त रूप से बोली लगायी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बोली लगभग 2,800 करोड़ रुपये की है।

इसके अलावा, सिनटेक्स इंडस्ट्रीज के समाधान पेशेवर को वेलस्पन ग्रुप की कंपनी ईजी गो टेक्सटाइल्स, जीएचसीएल और हिम्मतसिंग्का वेंचर्स के साथ-साथ श्रीकांत हिम्मतसिंगका और दिनेश कुमार हिम्मतसिंगका से भी बोलियां मिली हैं।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments