नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस के 1,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 1.85 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीन दिन की आरंभिक शेयर बिक्री में पेश 1,13,12,816 शेयरों के मुकाबले 2,09,59,744 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.19 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.83 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 1.30 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 75 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इसका मूल्य दायरा 150-158 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कंपनी का आईपीओ 1.04 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 56.38 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कुल मिलाकर मूल्य दायरे के ऊपरी छोर से आईपीओ का आकार 254.26 करोड़ रुपये का हो जाता है।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि आगे के ऋण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा किया जा सके।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.