scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतदस हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन पर दांव लगाने को तैयार है लावा

दस हजार रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन पर दांव लगाने को तैयार है लावा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) घरेलू मोबाइल उपकरण कंपनी लावा इंटरनेशनल 10,000 रुपये से कम मूल्य वाले स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा की तैयारी में है।

इसके लिए कंपनी नए डिजाइन पर ध्यान दे रही है और साथ ही घर के दरवाजे पर सेवाएं देने की तैयारी कर रही है।

लावा इंटरनेशल के अध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ‘ब्लेज’ नाम से एक स्मार्टफोन श्रृंखला लेकर आएगी। इस श्रृंखला में स्मार्टफोन की कीमत दस हजार रुपये होगी और ग्राहकों को उनके घर पर मोबाइल ठीक करने की सेवाएं मिलेंगी।

रैना ने कहा, ‘‘हमने अग्नि श्रृंखला स्मार्टफोन के लिए ‘ग्राहक संबंध प्रबंधक’ की अवधारणा पेश की है। इसमें ग्राहकों को उनके स्मार्टफोन के किसी भी मसले के लिए एक व्यक्ति की सेवाएं दी जाएंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसी पेशकश को आगे बढ़ाते हुए ब्लेज श्रृंखला के साथ आ रहे है। हम इस नयी पेशकश को देशभर में 2,000 कर्मचारियों के साथ शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’’

रैना ने कहा कि कंपनी सेवा केंद्र की अवधारणा को खत्म करना चाहती है। इसमें ग्राहक को एक दुकान से फोन खरीदने के बाद स्मार्टफोन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए सेवा केंद्र पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी।

कंपनी ने कहा कि लावा अपनी सेवाओं के लिए अपने आंतरिक संसाधनों को तैयार करेगी और तीसरे पक्ष की कंपनियों के साथ भी भागीदारी करेगी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments