scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपिछले हफ्ते कारोबारी गतिविधियां तीसरी लहर से पूर्व-स्तर पर पहुंचीः नोमुरा

पिछले हफ्ते कारोबारी गतिविधियां तीसरी लहर से पूर्व-स्तर पर पहुंचीः नोमुरा

Text Size:

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर बनी चिंताओं के बावजूद कारोबारी गतिविधियां पिछले हफ्ते बढ़कर तीसरी लहर से पहले के स्तर पर पहुंच गईं।

नोमुरा इंडिया की तरफ से जारी साप्ताहिक कारोबार बहाली सूचकांक 13 फरवरी को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 119.5 पर पहुंच गया जबकि उसके एक हफ्ते पहले यह 114.2 पर रहा था। पिछले हफ्ते में सूचकांक का स्तर महामारी की तीसरी लहर से पहले के स्तर से 19.5 प्रतिशत अंक अधिक है।

नोमुरा ने एक बयान में कहा, ‘कारोबार बहाली सूचकांक अपने निम्न स्तर से 17.7 प्रतिशत अंक सुधरा है और महामारी की तीसरी लहर में हुए समूचे नुकसान की एक तरह से भरपाई हो गई है।’

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि आवागमन सूचकांक फिर से तीसरी लहर से पहले के स्तर की ओर लौट रहे हैं।

हालांकि पिछले हफ्ते श्रम भागीदारी दर 40.3 प्रतिशत पर आ गई जो एक हफ्ते पहले 40.5 प्रतिशत रही थी। इस दौरान बिजली की मांग में 1.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि एक हफ्ते पहले यह 13.3 प्रतिशत बढ़ी थी।

नोमुरा ने कहा कि आंकड़े महामारी की तीसरी लहर का वृद्धि पर हल्का असर रहने के ही संकेत दे रहे हैं। हालांकि संपर्क-से जुड़ी सेवाएं इसकी चपेट में हैं। उसने कहा कि वृद्धि जनवरी अंत में सबसे नीचे चली गई थी लेकिन फरवरी महीने में इसके बहाल हो जाने की उम्मीद है।

नोमुरा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 3.2 प्रतिशत के उसके वृद्धि पूर्वानुमान की राह में कुछ जोखिम बरकरार हैं।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments