scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसवीसी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष का मुनाफा 6.65 प्रतिशत बढ़कर 160.20 करोड़ रुपये पर

एसवीसी सहकारी बैंक का बीते वित्त वर्ष का मुनाफा 6.65 प्रतिशत बढ़कर 160.20 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, छह जून (भाषा) एसवीसी सहकारी बैंक का वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध लाभ 6.65 प्रतिशत बढ़कर 160.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शहरी सहकारी बैंकों में दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता एसवीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 150.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक का कुल अग्रिम या ऋण में 8.40 प्रतिशत की बढ़त हुई है जबकि जमा 5.68 प्रतिशत बढ़कर 18,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

बैंक के चेयरमैन दुर्गेश चंदावरकर ने कहा कि पहली बार पूरे कारोबार ने 30,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

वित्त वर्ष के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 3.96 प्रतिशत से घटकर 3.70 प्रतिशत रह गईं।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments