scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतलार्सन एंड टुब्रो का लाभ दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 2,819 करोड़ रुपये पर

लार्सन एंड टुब्रो का लाभ दूसरी तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 2,819 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 2,819.20 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,231.33 करोड़ रुपये रहा था।

एलएंडटी की जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय 22.9 प्रतिशत बढ़कर 42,762.61 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 34,772.90 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसे समूह के स्तर पर 51,914 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर मिले जो एक साल पहले की तुलना में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में कंपनी को सार्वजनिक क्षेत्र, नाभिकीय ऊर्जा, सिंचाई और नवीकरणीय ऊर्जा समेत तमाम क्षेत्रों में नए ऑर्डर मिले। कुल ऑर्डर में विदेश से मिले ऑर्डर का मूल्य 17,341 करोड़ रुपये रहा।

एलएंडटी ने अपने कारोबारी परिदृश्य का उल्लेख करते हुए कहा कि वह तेजी से बदलते वैश्विक कारोबारी परिवेश में परियोजनाओं, उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण एवं सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं पर ध्यान देने की रणनीति अपना रही है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments