scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतलाल पैथलैब्स ने ड्रोन से नमूनों के परिवहन की पायलट परियोजना शुरू की

लाल पैथलैब्स ने ड्रोन से नमूनों के परिवहन की पायलट परियोजना शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) नैदानिक ​​सेवाप्रदाता डॉ लाल पैथलैब्स ने रक्त के नमूनों के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने ड्रोन के इस्तेमाल के लिए एक पायलट परियोजना शुरू की है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से डॉ लाल पैथलैब की सेवाएं दुर्गम स्थानों तक पहुंच सकेंगी।

डॉ लाल पैथलैब्स के प्रमुख (लॉजिस्टिक्स एंड होम कलेक्शन) अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘ड्रोन का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल में काफी तेजी ला सकता है और यह जीवन बचाने में मदद कर सकता है।’’

कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में पायलट परियोजना शुरू कर रही है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘अगर ये पहला परीक्षण सफल होता है, तो हम जल्द ही पूरे भारत में ड्रोन नमूना संग्रह सेवाओं का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments