scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतलधानी समूह पांच साल में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

लधानी समूह पांच साल में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Text Size:

(कुमार राहुल)

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी और होटल एवं रसायन क्षेत्रों में सक्रिय लधानी समूह अपने सभी क्षेत्रों में अगले पांच वर्षों में लगभग 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लधानी अपनी प्रमुख कंपनी और भारत में कोका-कोला के लिए सबसे बड़ी बॉटलिंग फ्रेंचाइजी एसएलएमजी बेवरेजेज पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है, ताकि उत्तर प्रदेश और बिहार के नए अधिग्रहीत बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए नई इकाइयां खोली जा सकें।

कंपनी संयुक्त प्रबंध निदेशक परितोष लधानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसएलएमजी बेवरेजेज कोका-कोला के लिए दुनिया भर में शीर्ष 15 बॉटलर में से एक है। समूह का लक्ष्य आने वाले वर्षों में शीर्ष 10 में शामिल होने का है। यह भारत और विदेशों में अधिक फ्रेंचाइजी अवसरों के लिए तैयार है।

लखनऊ स्थित इस समूह की अगले पांच वर्षों में अपने होटल कारोबार में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने और होटल के कमरों की संख्या दोगुनी करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि बिहार के बक्सर में 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र स्थापित कर रही एसएलएमजी बेवरेजेज की योजना 1,500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से ऐसा ही एक और संयंत्र खोलने की है।

इसके अलावा, कंपनी की देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमेठी, बरेली, अयोध्या के पास अपने मौजूदा बॉटलिंग संयंत्रों के विस्तार और नए संयंत्रों पर निवेश करने की भी योजना है।

लधानी ने कहा, “…इसलिए पेय पदार्थ, मुझे लगता है कि अगले पांच वर्षों में यह एक अरब डॉलर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) हो जाएगा। हम आतिथ्य उद्योग में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं।”

एसएलएमजी बेवरेजेज का लधानी समूह के राजस्व में 70 प्रतिशत से अधिक का योगदान है। बॉटलर की स्थापित क्षमता 33,000 बीपीएम (प्रति मिनट बॉटलिंग) है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments