scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रमिक संगठन 20 मई की हड़ताल के लिए तैयार, सीमा पर तनाव के बीच अगले सप्ताह करेंगे समीक्षा

श्रमिक संगठन 20 मई की हड़ताल के लिए तैयार, सीमा पर तनाव के बीच अगले सप्ताह करेंगे समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) केंद्रीय श्रमिक संगठन 20 मई को बुलाई गई श्रमिकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए तैयार हैं। हालांकि, संगठन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अगले सप्ताह देश में बदलती स्थिति की समीक्षा करेंगे।

केंद्रीय श्रमिक संगठन और स्वतंत्र क्षेत्रीय महासंघों के एक संयुक्त मंच ने बयान में कहा कि 20 मई को आम हड़ताल की तैयारियां दृढ़ता से आगे बढ़ रही हैं और भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच 15 मई को स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी।

बयान के अनुसार, “हम सभी श्रमिकों से जनता के बीच एकता और सद्भाव बनाए रखने के लिए अग्रिम मोर्चे पर रहने का आह्वान करते हैं।”

संयुक्त मंच ने कहा कि उसके सदस्यों ने बृहस्पतिवार को बैठक की और निर्धारित राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की तैयारियों की समीक्षा की। सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले की भी स्पष्ट रूप से निंदा की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

इसमें कहा गया कि यह निर्णय लिया गया कि केंद्रीय श्रमिक संगठन (ट्रेड यूनियन) 15 मई को फिर से बैठक करेंगी और स्थिति की समीक्षा करेंगी।

इस मंच में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments