scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रम मंत्रालय ने निजी जॉब पोर्टल प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की

श्रम मंत्रालय ने निजी जॉब पोर्टल प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कौशल विकास पारिस्थितिकी से जुड़े मसलों पर बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के विभिन्न जॉब पोर्टल के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, भारत में रोजगार एवं कौशल विकास पारिस्थितिकी विषय पर आयोजित चर्चा में नौकरी डॉट कॉम, मॉन्स्टर डॉट कॉम, लिंक्डइन, इनडीड और टाइम्सजॉब्स डॉट कॉम के प्रतिनिधि शामिल हुए।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव सुनील बर्थवाल ने जॉब पोर्टल के प्रतिनिधियों को नौकरियां बढ़ाने एवं कौशल विकास की पारिस्थितिकी के प्रोत्साहन के लिए सरकार की सोच से अवगत कराया।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments