scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतश्रम मंत्री ने ईएसआईसी के जरिये मातृत्व लाभ का दावा करने की सुविधा शुरू की

श्रम मंत्री ने ईएसआईसी के जरिये मातृत्व लाभ का दावा करने की सुविधा शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक नयी सुविधा की शुरुआत की है, जिसके जरिये कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की महिला सदस्य ऑनलाइन मातृत्व लाभ का दावा कर सकती हैं।

श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘केंद्रीय श्रम तथा रोजगार और पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में दत्तोपंत ठेंगड़ी की 102वीं जयंती के अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ऑनलाइन मातृत्व लाभ दावा सुविधा की शुरुआत की।’’

इस मौके पर यादव ने कहा कि बीमित महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए ईएसआईसी द्वारा प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की पहल सराहनीय है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments