scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकेवीआईबी ने युवा उद्यमियों को 348.48 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की

केवीआईबी ने युवा उद्यमियों को 348.48 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की

Text Size:

जम्मू, 22 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) ने मार्जिन मनी (सब्सिडी) के रूप में उद्यमियों को 348.48 करोड़ रुपये जारी किये है।

केवीआईबी की डिप्टी-चेयरमैन हिना शफी ने कहा कि 2019 से बोर्ड से ऋण के लिए आवेदन करने वाले उद्यमियों को यह राशि जारी की गई है।

हिना ने कहा कि जेके ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (जेकेआरईजीपी) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 15,459 इकाई धारकों को यह राशि जारी की गई। इससे पिछले तीन वर्षों में 1,18,188 व्यक्तियों को लाभ पंहुचा है।

उन्होंने कहा कि केवीआईबी के पास स्थानीय युवाओं को सहायता देने के लिए किसी चीज की कमी नहीं है और वह केंद्र शासित प्रदेश में अपने उद्यम शुरू करने के इच्छुक युवाओं को सहायता प्रदान कर सकता है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बोर्ड ने लाखों शिक्षित बेरोजगारों, गरीबों, दलितों और समाज के सीमांत वर्गों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं।’’

उन्होंने कहा कि 5,338 महिला उद्यमियों को बोर्ड ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सहायता प्रदान की है। इसमें 49 पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद सैनिकों की पत्नियों को दी गई 1.58 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी शामिल है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments