scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकुमारस्वामी ने देश में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार की समीक्षा की

कुमारस्वामी ने देश में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार की समीक्षा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने एक अंतर-मंत्रालयी बैठक में देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विस्तार की समीक्षा की। इसका उद्देश्य एक ऐसे ईवी परिवेश का निर्माण करना है जो भविष्य के लिए तैयार हो।

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही 10,900 करोड़ रुपये की पीएम ई-ड्राइव योजना में समूचे देश में 72,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये का परिव्यय तय किया गया है।

कुमारस्वामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ देशभर में ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की समीक्षा करने तथा उसमें तेजी लाने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतर-मंत्रालयी बैठक की अध्यक्षता की।’’

मंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित परिवहन के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत, सुलभ एवं भविष्य के लिए तैयार ईवी परिवेश के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने के लिए दो वर्षों में 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 3.16 लाख ई-तिपहिया और 14,028 ई-बस का समर्थन करेगी।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments