scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशअर्थजगतकुमारस्वामी ने आरएसपी के भूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए माझी से मुलाकात की

कुमारस्वामी ने आरएसपी के भूमि मुद्दे को सुलझाने के लिए माझी से मुलाकात की

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 नवंबर (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की।

इसके बाद ओडिशा सरकार ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रस्तावित विस्तार से संबंधित भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को हल करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया।

राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए कुमारस्वामी ने राउरकेला का दौरा किया और आरएसपी के विस्तार कार्यक्रम को शुरू करने में देरी का कारण बनने वाले मुद्दों पर माझी के साथ चर्चा की।

सेल के अधीन आने वाले इस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने 30,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित निवेश से अपनी क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई है, लेकिन उसे भूमि अधिग्रहण के मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरएसपी ओडिशा में अपने संयंत्र में 9,000 करोड़ रुपये का आधुनिकीकरण कार्य भी कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राउरकेला स्थित संयंत्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और भविष्य के लिए तैयार रहे।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments