नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) छात्र भर्ती समाधान प्रदाता क्रिज़ैक लिमिटेड का शेयर बुधवार को 245 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में कंपनी के शेयर ने 280 रुपये पर शुरुआत की, जो निर्गम मूल्य से 14.28 प्रतिशत की बढ़त है। बाद में, यह 25.69 प्रतिशत बढ़कर 307.95 रुपये पर पहुंच गया। अंततः कंपनी यह 25.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 307.45 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में, शेयर ने 14.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 281.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया। यह निर्गम मूल्य से 25.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 307.63 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,379.84 करोड़ रुपये रहा।
पिछले सप्ताह शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन क्रिजैक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 59.82 गुना अभिदान मिला था। 860 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री के लिए मूल्य दायरा 233-245 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल द्वारा 860 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। इसमें कोई नए शेयर नहीं जारी किए गए।
कोलकाता स्थित यह फर्म, एजेंट और वैश्विक संस्थानों के लिए एक बी2बी शिक्षा मंच है, जो ब्रिटेन, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उच्च शिक्षा के वैश्विक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय छात्र भर्ती समाधान प्रदान करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.